नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला,स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ‘XMail’ लाने की घोषणा की है। इस ऐलान के साथ ही गूगल की प्रमुख जीमेल सर्विस को कॉम्पिटिशन मिलने की अटकलें शुरू हो गई हैं। मस्क ने यह ऐलान X के इंजीनियर नैट मैक्ग्राडी के पोस्ट का जवाब देते हुए किया।

नैट मैक्ग्राडी ने लिखा, ‘हम एक्समेल कब बनाएंगे।’ मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,(इट्स कमिंग) ‘यह आ रहा है।’ हालांकि, मस्क ने अभी XMail के लॉन्चिंग की डेट और उससे जुड़ी किसी भी डिटेल्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

जीमेल बंद होने की अफवाह के बीच मस्क ने किया यह ऐलान
एलन मस्क ने ‘XMail’ लाने का ऐलान ऐसे समय में की है जब गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल की सर्विस बंद होने की फर्जी खबरें वायरल हो रही थीं। हालांकि, जीमेल इन खबरों को खारिज कर चुका है। जीमेल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से X पर लिखा था,’जीमेल यहां रहने के लिए है।’

अफवाह की शुरुआत एक फेक इमेज से हुई, जिसे जीमेल की ओर से किए गए ईमेल की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें यह दावा किया गया कि कंपनी इस साल के अंत में जीमेल को बंद करने की तैयारी कर रही है। ये इमेज X सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वायरल हो रही थी।

जीमेल बंद होने के फर्जी वायरल पोस्ट में क्या…?
जीमेल बंद होने के फर्जी वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘सालों तक दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, बिना रुके कम्यूनिकेशन को सक्षम बनाने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के बाद, जीमेल का सफर खत्म हो रहा है।’ इसमें आगे कहा गया, ‘1 अगस्त 2024 से जीमेल ऑफिशियली बंद हो जाएगा, जिससे इसकी सर्विस खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, प्राप्त करने या स्टोर करने का समर्थन नहीं करेगा।’

यह भी पढ़ें…

न्यूरालिंक चिप से इंसान ने सिर्फ सोच कर चलाया माउस: एलन मस्क ने कहा- ब्रेन चिप इम्प्लांट कराने वाला पहला ह्यूमन पेशेंट अब पूरी तरह से ठीक

न्यूरालिंक के फाउंडर एलन मस्क ने कहा कि ब्रेन-चिप इम्प्लांट कराने वाला पहला ह्यूमन पेशेंट अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। पेशेंट केवल सोचकर कंप्यूटर माउस को कंट्रोल भी कर पा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक स्पेस इवेंट में मस्क ने ये जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here