• Hindi Information
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Know The Particular Issues About 12 Jyotirlingas On Mahashivratri, Mahashivratri On eighth March, Unknown Information About 12 Jyotirlingas

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार, 8 मार्च को शिव पूजा का महापर्व महाशिवरात्रि है। इस दिन पूजा के साथ शिव जी के पौराणिक मंदिरों में दर्शन करने की परंपरा है। शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व सबसे ज्यादा है। अगर आपके शहर में या आपके शहर के आसपास कोई ज्योतिर्लिंग है तो वहां दर्शन जरूर करें। जो लोग ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो शिव जी की किसी अन्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकते हैं। अगर मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही शिव पूजा करें और 12 ज्योतिर्लिंगों के स्तोत्र का पाठ करें। इस पाठ से भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का पुण्य मिल सकता है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।

उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥

परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।

सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥

वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।

हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥

एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।

सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥

जानिए सभी 12 ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी खास बातें…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here