• Hindi News
  • Business
  • PM Said In Global Business Summit – This Is India’s Time, Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, PM, Global Business Summit, Paytm, SEBI

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर श्वेत पत्र से जुड़ी रही। एक और दिन में संसद में श्वेत पत्र को लेकर बहस हुई, तो वहीं शाम को ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर कहा, ‘राजनीतिक स्वार्थ अगर मुझे साधना होता, तो वो आंकड़े मैं दस साल पहले देश के सामने रख देता।’

वहीं, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने टीवी चैनल ‘जी-बिजनेस’ के 15 एक्सपर्ट्स को 7.41 करोड़ के प्रॉफिट को लौटाने को कहा है। इन सभी एक्सपर्ट्स पर एडवांस इंफॉर्मेशन के आधार पर गैरकानूनी लाभ कमाने का आरोप है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शनिवार (10 फरवरी, 2024) को अवकाश के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • ग्लोबल बिजनेस समिट-2024 का दूसरा दिन।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. 2014 से पहले देश कंगाली की राह पर था : ग्लोबल बिजनेस समिट में PM बोले- ये भारत का समय, एक्सपोर्ट बढ़ रहा और महंगाई कम हो रही

‘2014 से पहले 10 साल में देश जिन नीतियों पर चल रहा था वे वाकई देश को कंगाली की राह पर लेकर जा रही थीं। संसद में हमने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर एक श्वेत पत्र पेश किया। आज उसकी चर्चा भी चल रही है।

ये श्वेत पत्र जो आज लेकर आया हूं, उसे मैं 2014 में ला सकता था। राजनीतिक स्वार्थ अगर मुझे साधना होता, तो वो आंकड़े मैं दस साल पहले देश के सामने रख देता। लेकिन, 2014 में जो चीजें मैरे सामने आईं, मैं चौंक गया। अर्थव्यवस्था हर तरह से बहुत गंभीर स्थिति में थी।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. जी-बिजनेस के 15 गेस्ट एक्सपर्ट्स पर SEBI की कार्रवाई : गैरकानूनी तरीके से मार्केट से ₹7.41 करोड़ प्रॉफिट कमाने का आरोप, सामान्य निवेशकों को हुआ नुकसान

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने टीवी चैनल ‘जी-बिजनेस’ के 15 एक्सपर्ट्स को 7.41 करोड़ के प्रॉफिट को लौटाने को कहा है। इन सभी एक्सपर्ट्स पर एडवांस इंफॉर्मेशन के आधार पर गैरकानूनी लाभ कमाने का आरोप है। एक्सपर्ट्स ने 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच चैनल पर अपने व्यू शेयर किए थे।

इनमें निर्मल कुमार सोनी, पार्थ सारथी धर, SAAR कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मनन शेयरकॉम प्राइवेट लिमिटेड, कन्ह्या ट्रेडिंग कंपनी, नितिन छलानी, रूपेश कुमार माटोलिया, अजयकुमार रमाकांत शर्मा, SAAR सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामावतार लालचंद चोटिया, किरण जाधव, आशीष केलकर, मुदित गोयल, हिमांशु गुप्ता और सिमी भौमिक शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. पेटीएम ने ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाई : पूर्व सेबी चीफ एम. दामोदरन कमेटी की अध्यक्षता करेंगे; कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों पर काम होगा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस (OCL) के बोर्ड ने 9 फरवरी यानी शुक्रवार को एक ग्रुप एडवाइजरी कमेटी बनाई है। कंपनी ने इस बात की जानकारी BSE-NSE को दी है।

कंपनी ने बताया कि कंप्लायंस और रेगुलेटरी मामलों को और मजबूत करने में बोर्ड के साथ काम करने के लिए ग्रुप एडवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है। पूर्व सेबी चीफ एम. दामोदरन इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. सीतारमण बोलीं- UPA ने अर्थव्यवस्था का सत्यानाश किया : इनकी नीति नेशन फर्स्ट नहीं, फैमिली फर्स्ट; इन्होंने कोयले को राख बनाया और हमने हीरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को UPA और NDA के 10 साल का कामकाज पर श्वेत पत्र पर स्पीच दी। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल के कामकाज पर ये श्वेत पत्र बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ रखा गया है।

सीतारमण ने कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, कोल स्कैम, NPA, कोल ब्लॉक एलोकेशन जैसे मुद्दों के जरिए UPA सरकार पर निशाना साधा। सीतारमण ने कहा कि UPA की नीति कभी भी नेशन फर्स्ट की नहीं रही। इन्होंने फैमिली फर्स्ट नीति रखकर अर्थव्यवस्था को बदहाल कर डाला।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. अपडेटेड बजाज पल्सर N150 और N160 भारत में लॉन्च : ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹1.18 लाख

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर N150 और N160 के 2024 एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। अपडेटेड बाइक दो वैरिएंट में पेश की गई हैं। पल्सर N150 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए और पल्सर N160 की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपए है। बाइक देशभर में सभी डीलरशिप्स पर अवेलेबल हैं।

कंपनी ने अपडेटेड बाइक के टॉप वैरिएंट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए बजाज राइड कनेक्ट ऐप से जोड़ा जा सकता है। इससे राइडर बाएं हाथ के स्विचगियर पर एक बटन का इस्तेमाल करके कॉल रिसीव या रिजेक्ट भी कर सकेगा। ये डिस्प्ले फोन की बैटरी और सिग्नल की स्थिति दिखाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की पढ़ें…

HDFC में FD कराने पर अब ज्यादा ब्याज : यहां फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर अब 7.75% तक का रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें

HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। अब HDFC बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.25% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% तक का ब्याज मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here