5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडस्ट्री से कई एक्टर्स जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले हैं। इसी बीच चर्चा थी कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस साल कांग्रेस की तरफ से हरियाणा के करनाल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सोमवार को एक्टर ने एक ट्वीट कर खबर को अफवाह करार दिया।

संजय ने सोमवार को यह ट्वीट किया।

संजय ने सोमवार को यह ट्वीट किया।

संजय बोले- इन अफवाहों पर ध्यान ना दें
संजय ने लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि ना तो मैं किसी पार्टी में शामिल हो रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं किसी पार्टी को जॉइन करता हूं या फिर चुनाव लड़ता हूं तो आपको पहले बताऊंगा। इन सभी अफवाहों पर ध्यान ना दें।’

समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और राज्य सभा मेंबर रहे दिवंगत नेता अमर सिंह के साथ संजय दत्त।

समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और राज्य सभा मेंबर रहे दिवंगत नेता अमर सिंह के साथ संजय दत्त।

2009 में सपा का हिस्सा बने थे संजू
इससे पहले साल 2009 में संजय समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने थे हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया था। 2019 में खबर थी कि वो राष्ट्रीय समाज पक्ष जॉइन करने जा रहे हैं। उस वक्त संजय ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर रहे हैं।

संजय के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी से एमपी थे और 2004-2005 में यूथ अफेयर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर रहे थे।

संजय दत्त कई बार अपनी बहन कांग्रेस एमपी प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं।

संजय दत्त कई बार अपनी बहन कांग्रेस एमपी प्रिया दत्त के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं।

कंगना और अरुण गोविल लड़ेंगे चुनाव
इस साल कई एक्टर्स पॉलिटिक्स में एंट्री कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस कंगना रनोट का है जो हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी के लिए लड़ेंगे। वहीं तमिलनाडु में स्टार कपल सरथकुमार और राधिका ने भी हाल ही में बीजेपी जॉइन की है।

वर्कफ्रंट पर संजू आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई 'लियो' में नजर आए थे।

वर्कफ्रंट पर संजू आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ‘लियो’ में नजर आए थे।

वर्क फ्रंट पर संजय आखिरी बार तमिल फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय के अपोजिट नजर आए थे। जल्द ही वे तेलुगु फिल्म डबल आई स्मार्ट, कन्नड़ फिल्म केडी- द डेविल और वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here